भागलपुर: बिहार (Bihar) के भागलपुर (Bhagalpur) जिले में स्थित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल (Jawaharlal Nehru Medical College Hospital) में गुरूवार को इलाज के दौरान दो सजायफ्ता कैदियों (Convicted Prisoners) की मौत हो गई।
लड़की की हत्या के मामले में हुई थी उम्र कैद की सजा
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि स्थानीय शहीद जुब्बा साहनी केन्द्रीय कारा (Shaheed Jubba Sahni Central Jail) में एक लड़की की हत्या के मामले में विगत पांच साल से उम्रकैद की सजा काट रहा सुबुक लाल सिंह (87 वर्ष) की अचानक तबियत बिगड़ने के बाद उसे बुधवार की देर रात को मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कैदी वार्ड (Prisoner Ward) में भर्ती कराया गया था।
वह हृदय (Heart) की बिमारी से पीड़ित था। गुरुवार को इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई। मृतक खगड़िया जिले के चौथम क्षेत्र के पटराहा गांव का रहने वाला था।