धनबाद में तालाब में डूब कर दो चचेरे भाइयों की गई जान, नहाने के दौरान हुआ…

बताया जा रहा है कि सुबह 10:00 बजे दोनों बच्चे नहाने के लिए तालाब गए थे। जब उनके लौट कर आने में देर हुई तो परिजनों (Relatives) को आशंका होने लगी

News Desk
1 Min Read

धनबाद : रविवार को धनबाद (Dhanbad) के हरिहरपुर थाना (Hariharpur Police Station) क्षेत्र की घुंनधुसा पंचायत (Ghundhusa Panchayat) की मंडल बस्ती के दो बच्चों की तालाब में नहाने के दौरान डूबकर मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि दोनों बच्चे क्रमशः 15 और 13 साल के थे और आपस में चचेरे भाई थे। मृतकों में नयन मंडल 15 साल का था और करण मंडल 13 साल का।

नहा कर लौटने में देर होने पर परिजनों को हुई आशंका

बताया जा रहा है कि सुबह 10:00 बजे दोनों बच्चे नहाने के लिए तालाब गए थे। जब उनके लौट कर आने में देर हुई तो परिजनों (Relatives) को आशंका होने लगी।

इसी बीच कुछ ग्रामीणों ने सूचना दी कि दो बच्चों का शव तालाब में देखा गया है। फिर परिजन और आस-पड़ोस के लोग तालाब पहुंचे और दोनों बच्चों को तालाब से निकाल कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साहुबहियार (Community Health Center Sahubhiyar) लाया। डॉक्टर ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया।

TAGGED:
Share This Article