न्यूज़ अरोमा रांची: चुटिया थाना क्षेत्र स्थित सरस्वती शिशु मंदिर के समीप से मुर्गी गाड़ी से लूट करने वाले दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार अपराधियों में मोहम्मद दानिश और अक्षय कच्छप शामिल है।
इनके पास से लूट की 36 सौ रुपए, पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन का रजिस्ट्रेशन कार्ड, एम आई का मोबाइल और लूट में प्रयोग की गई बाइक बरामद की गई है।
सिटी एसपी सौरभ ने रविवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि बीते 25 दिसंबर को चुटिया इलाके से लूटपाट की वारदात हुई थी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी रवि ठाकुर के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन किया गय।
टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लूट में शामिल दो अपराधियों को गिरफ्तार किया।
इनके पास से लूट के पैसे और अन्य सामान भी बरामद किए गए हैं। अन्य घटनाओं के बारे में भी दोनों से पूछताछ की जा रही है।