खूंटी में दो अपराधी धराये, उनके पास से क्या मिला, देखें…

अड़की थाना की पुलिस और एसएसबी 26 बटालियन के संयुक्त अभियान दल ने शनिवार को अड़की थाना क्षेत्र के कॉन्ट्रा पीड़ी अड़की मोड़ के पास नाका लगाकर दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

News Aroma Media
1 Min Read

खूंटी: अड़की थाना की पुलिस और SSB 26 बटालियन के संयुक्त अभियान दल ने शनिवार को अड़की थाना क्षेत्र के कॉन्ट्रा पीड़ी अड़की मोड़ के पास नाका लगाकर दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

इनके पास से एक किलो 730 ग्राम अवैध अफीम, 39610 रुपये और एक मोटरसाइकिल बरामद हुए हैं। यह जानकारी SDPO अमित कुमार ने दी। गिरफ्तार अभियुक्त में जिलिंगकेला निवासी शांतिमय मुंडू (49) और जिलिंगकेला टेंगाडीह निवासी नथनियल मुंडू (50) शामिल हैं।

Share This Article