न्यूज़ अरोमा गोड्डा: जिले के ठाकुरगंगटी थाना क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक चांदा शाखा में 17 नवम्बर को चोरी के मामले में संलिप्त एटटू मंडल और सोपन रजक पुलिस ने साहिबगंज जिले से रात में धर दबोचा।
दोनों अपराधियों को आज न्यायिक हिरासत में गोड्डा जेल भेजा दिया गया।
पुलिस के अनुसार एट्टू मंडल साहिबगंज जिले के राधानगर थाना क्षेत्र के जीत नगर ग्राम निवासी और सोपन रजक साहिबगंज जिले के राधानगर थाना अंतर्गत ही उधवा हरेराम टोला गांव है।
पुलिस ने चोरी की घटना में उपयोग की गई टाटा इंट्रा गाड़ी भी बरामद किया गया है।
थाना प्रभारी फुलेस्वर सिंह ने बताया कि कॉल रिकॉर्ड के आधार पर पुलिस ने साहिबगंज जिले के राधा नगर थाना की पुलिस के सहयोग से त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों अपराधी को गाड़ी के साथ धर दबोचा है।
थाना प्रभारी फुलेस्वर सिंह और सहायक जफ़रान खान आदि पुलिस पदाधिकारी व पुलिस कर्मी छापेमारी में शामिल थे।