रामगढ़ में चोरी की TATA-407 के साथ दो अपराधी गिरफ्तार, मास्टर चाबी बरामद

Central Desk
2 Min Read

रामगढ़: रामगढ़ पुलिस ने चोरी के टाटा 407 के साथ दो अपराधियों को पकड़ा है।

सोमवार को रामगढ़ थाना प्रभारी विद्या शंकर ने इस पूरे वारदात की जानकारी प्रेस कांफ्रेंस में दी। रामगढ़ थाना में उन्होंने बताया कि 24 जनवरी को उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि नई सराय पेट्रोल पंप के पास एक चोरी की टाटा 407 बीआर 14 ए 8925 लगी हुई है।

सूचना के आधार पर पुलिस ने टीम बनाकर वहां छापेमारी शुरू की। वहां से दो अपराधियों की भी गिरफ्तारी हुई।

अपराधियों में गोलपार पूर्णी मंडप निवासी इमरान खान और सद्दाम अंसारी शामिल हैं। उनके पास से चोरी की मिनी ट्रक को खपाने के लिए बनाए गए फर्जी नंबर प्लेट, मास्टर चाबी बरामद किया गया है।

थाना प्रभारी ने बताया कि मिनी ट्रक का वास्तविक नंबर जेएच 03 एम 1872 है। इस नंबर के दस्तावेज भी ट्रक से मिले हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

शातिर अपराधियों में शामिल हैं इमरान और सद्दाम

थाना प्रभारी विद्या शंकर ने बताया कि इमरान और सद्दाम शातिर अपराधियों में शामिल रहे हैं।

इन दोनों ने पहले भी रामगढ़ थाना क्षेत्र में वारदातों को अंजाम दिया था। उनके खिलाफ रामगढ़ थाने में वर्ष 2019 और 2020 में भी प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

Share This Article