चतरा में हथियार के साथ दो अपराधी गिरफ्तार

News Alert
1 Min Read

चतरा/रांची: Chatra Police ने वाहन चेकिंग के दौरान दो अपराधी को हथियार के साथ  गिरफ्तार (Chatra Criminal Arrested) किया है।

गिरफ्तार अपराधियों में गणेश भारती और रविन्द्र भारती शामिल है। इनके पास से एक देशी कट्टा, एक गोली और एक चोरी की बाइक बरामद किया गया है।

चतरा के Sadar SDPO  अविनाश कुमार ने मंगलवार को बताया कि SP की ओर से दीपावली पूजा के मद्देनजर लगातार थाना क्षेत्र में जगह बदल-बदल कर Vehicle Checking (वाहन चेकिंग) करने निर्देश दिया गया था।

संभावित ठिकानों पर पुलिस कर रही है छापेमारी

निर्देश के बाद हंटरगंज थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान खुटी केवाल गांव के पास से दो व्यक्ति को हथियार और चोरी (Weapons and theft) के बाइक के साथ पकड़ा । जबकि एक अपराधी भागने में सफल रहा।

फरार अपराधी के गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर पुलिस छापेमारी कर रही है। SDPO ने बताया कि चेकिंग के दौरान सनोज कुमार चौधरी, सुनील कुमार दुबे सहित सशस्त्र बल शामिल थे।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article