मुरी में हथियार के साथ दो अपराधी गिरफ्तार

Digital News
1 Min Read

रांची: मुरी (Muri) ओपी पुलिस (Police) ने हथियार (Weapon) के साथ दो अपराधियों (Criminals) को गिरफ्तार (Arrest) किया है।

गिरफ्तार अपराधियों में हजारीबाग (Hazaribagh) निवासी अशोक कुमार उर्फ आकाश कुमार और कोडरमा (Koderma) निवासी विशाल कुमार सिंह शामिल है।

इनके पास से एक लोडेड पिस्टल, एक लोहे का रड, दो मोबाईल और एक बाइक (Bike) बरामद किया गया है।

ग्रामीण SP नौशाद आलम ने शुक्रवार को बताया कि गुप्त सूचना मली थी कि दो अपराधी एक बाइक पर किसी घटना को अंजाम देने के लिए मुरी-गोला रोड में घुम रहे हैं।

एसपी ने बताया कि सूचना के बाद मुरी ओपी प्रभारी बबलू कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया। गठित टीम (Team) ने मुरी-गोला रोड में छापेमारी (Raid) की।

- Advertisement -
sikkim-ad

पुलिस को देखकर दोनों अपराधी भागने लगे। छापेमारी टीम ने दोनों को खदेड़कर पकड़ लिया।

TAGGED:
Share This Article