रांची: नामकुम थाना (Namkum Police Station) पुलिस ने अपराध की योजना बना रहे दो अपराधियों (Criminals) को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार अपराधियों में कोतवाली थाना निवासी आर्यन सोनी और टाटीसिल्वे (Tatisilwai) थाना निवासी अमित कुमार शामिल है। गिरफ्तार अपराधी के पास एक देशी कट्टा और तीन गोली बरामद किया गया है।
पूछताछ में बताया- राहगीरो को लूटने का प्लान था
ग्रामीण SP नौशाद आलम ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेस (Press Conference) में बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि केतारी बागान के सुरेश्वर मंदिर (Sureshwar Temple) के नजदीक दो संदिग्ध युवक किसी आपराधिक वारदात अंजाम देने की फिराक में है।
सूचना के बाद नामकुम थाना प्रभारी सुनील तिवारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम (Special Team)का गठन किया गया। त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।
मंगलवार को दोनों गिरफ्तार अपराधियों को जेल भेज दिया गया। दोनों ने पूछताछ में बताया कि उनका राहगीरो को लूटने का Plan था। लेकिन इसी बीच दोनों पकड़े गये।