देवघर: तेलंगाना राज्य की साइबर थाना की पुलिस ने देवघर सेंट्रल जेल में बंद दो साइबर अपराधियों को ट्रांजिट रिमांड पर अपने साथ तेलंगाना ले गई।
जानकारी के अनुसार बुधवार को तेलंगाना के साइबर थाना के इंस्पेक्टर के निर्देश पर आरोपित शिव नारायण मंडल तथा प्रद्युम्न कुमार को चार सबइंस्पेक्टर की टीम के साथ देवघर भेजा।
दोनों चितरा थाना क्षेत्र के असबनी गांव के रहनेवाले हैं।
सेंट्रल जेल के अधीक्षक ने मामले को सत्यापित करने के लिए नगर थाना भेजा और सत्यापित होने के बाद दोनों का मेडिकल कराकर तेलंगाना पुलिस के हवाले कर दिया।
तेलंगाना पुलिस दोनों को अपने साथ ले गई।