रांची: Delhi (दिल्ली) की शहदरा साइबर थाना पुलिस ने इंटरनेट की स्पीड (Internet Speed) बढ़ाने का झांसा देकर ठगी करने वाले आरोपितों को जमशेदपुर (Jamshedpur) से गिरफ्तार (Arrest) किया गया है।
आरोपितों में प्रदीप कुमार और मोहम्मद रिजवान शामिल हैं। रिजवान बार और कैफे (Cafe) चलाता है जबकि प्रदीप एक बार में बार टेंडर (Bar Tender) की नौकरी करता है।
आरोपियों के पास से बरामद हुए फोन, सिम कार्ड और डेबिट कार्ड
पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन की तो पता चला कि जिस खाते (Bank Account) में रुपये भेजे गये हैं, वह जमशेदपुर (Jamshedpur) में किसी प्रदीप कुमार के नाम पर है।
इस खाते का मो. रिजवान इस्तेमाल कर रहा था। इसके बाद पुलिस दोनों आरोपितों (Criminals) को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपित के पास तीन मोबाइल फोन (Phone) , चार सिमकार्ड (SIM Card) और छह डेबिट कार्ड (Debit Card) बरामद किए हैं।
कुछ समय में 30 लाख की ठगी
बैंक खातों (Bank Account) की डिटेल से पता चला कि आरोपितों ने पिछले कुछ समय में 30 लाख की ठगी (Fraud) कर ली है।
आरोपित खुद को JIO कंपनी का कस्टमर केयर (Customer Care) अधिकारी बताकर पीड़ितों को एक नंबर डॉयल करने के लिए कहते थे।
इसके बाद पीड़ितों का व्हाट्सएप (WhatsApp) हैक (Hack) हो जाता था।
बाद में आरोपित उनके करीबियों से मदद के बहाने रुपये ले लिया करते थे। पीड़ित के करीबियों को लगता था कि उनका रिश्तेदार मुसीबत में है।
उल्लेखनीय है कि शहदरा निवासी एक महिला कारोबारी ने ठगी (Fraud) की शिकायत दर्ज कराई थी।