गढ़वा: रंका थाना क्षेत्र स्थित एनएच-343 पर शनिवार को सड़क हादसे में बाइक सवार दो सगे भाइयों की मौत हो गई।
मृतकों की पहचान रमकंडा थाना क्षेत्र बलिगढ़ गांव निवासी अर्जुन विश्वकर्मा (25) और सनरदेव विश्वकर्मा (22) के रूप में की गई।
बड़े भाई चंद्रदेव विश्वकर्मा ने बताया कि तीनों ही मझिआव में एक ईंट भट्टा में काम करके घर आ रहे थे।
हादसा सिमेंट लदे ट्रक की टक्कर से हुआ। दोनों युवकों ने हेलमेट नहीं पहना था और ट्रक की टक्कर से उनका सिर सड़क से टकरा गया।
मौके पर ही दोनों ने दम तोड़ दिया। इधर, ड्राइवर ट्रक को मौके पर छोड़ भाग निकला।
हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने गढ़वा-अंबिकापुर मेन रोड को जाम कर दिया। बाद में प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद जाम हटाया गया।