कोडरमा: डोमचांच थाना अंतर्गत छाबड़ा पेट्रोल पंप के समीप शुक्रवार की देर शाम ट्रक (Road Accident) की चपेट में आने से बाइक सवार दो लोगों की मौत (Death) हो गयी।
राजदूत (JH 02 A 2189) से दो व्यक्ति जा रहे थे। इसी दौरान एक ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया, जिससे लगभग 40 वर्षीय युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। एक अन्य घायल को सदर अस्पताल (Sadar Hospital) भेजा गया। लेकिन अस्पताल पहुंचने पर उसकी भी मौत हो गयी।
ट्रक को जब्त कर थाना लाया गया
सदर अस्पताल में इलाज के दौरान जिसकी मौत हुई उसकी शिनाख्त लखन तुरी (46) के रूप में हुई है जबकि दूसरे मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।
इधर सूचना पाकर थाना प्रभारी अब्दुल्ला खां दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम (Post mortem) के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं ट्रक को जब्त कर थाना लाया गया है।