गिरिडीह: धनवार प्रखंड क्षेत्र की गरजासारण तथा बांधी पंचायत में एक युवक सहित दो लोगों की मौत (Death of Two People Including a Young Man) संदिग्ध परिस्थिति में हो गई।
कारण जहरीली शराब (Poisen Alcohol) पीना बताया जा रहा है। दोनों मृतकों का (Two Death Body) आवास एक ही गली में 200 मीटर के फासले पर है, पर दोनों की पंचायत और गांव अलग-अलग है।
उठाने गए तो दोनों मृत मिले
बताया जाता है। कि खोरीमहुआ निवासी 26 वर्षीय पंकज रजक पिता बंसी बैठा व संतरायडीह निवासी 45 वर्षीय नरेश रजक पिता खेमन बैठा देर शाम को अपने घर से खोरीमहुआ चौक के लिए निकले तथा बुधवार की रात 9:30 बजे के करीब घर लौटने के बाद बिना खाना खाए सो गए। रात 10 बजे परिजन उठाने गए तो दोनों मृत (Dead) मिले।
परिवार वालों का भरण-पोषण करता था
बता दें कि पंकज हैदराबाद में मजदूरी कर (Labour) अपने दो बच्चों सहित परिवार वालों का भरण-पोषण (Maintenance) करता था। वहीं नरेश घर में ही रहकर किसी तरह अपना परिवार चलाता था।
दोनों का अंतिम संस्कार (Funeral) गांव के ही श्मशान घाट में कर दिया गया गरजासारण मुखिया अजमेरी खातून व बांधी पंचायत के मुखिया कृष्ण देव रजक ने आरोप (Blame) लगाया कि खोरीमहुआ अनुमंडल क्षेत्र में शराब कारोबारियों को (Wine Merchants) पुलिस प्रशासन ने संरक्षण दे रखा है।
इसके कारण माफिया तो खूब फल-फूल रहे हैं, पर गरीब परिवार के लोग बेमौत मारे जा रहे है।