लोहरदगा: पेशरार थाना क्षेत्र के हेसाग पंचायत के बालाडीह चेनारी में आज दोपहर आकाशीय बिजली (Lightning) गिरने से 14 वर्षीय संगीता कुमारी और 46 वर्षीय बसमतिया देवी की मौत (Death) हो गई जबकि 55 वर्षीय बुधमन खेरवार और 14 वर्षीय मनीषा कुमारी घायल हो गई।
बताया जाता है कि सभी खेत में काम कर रहे थे। इसी बीच हादसे के शिकार हो गए। घायलों का सदर अस्पताल (Sadar Hospital) में इलाज चल रहा है।