नशे में धुत दो युवकों ने विमान में किया हंगामा, पटना एयरपोर्ट पर दोनों गिरफ्तार

News Desk
1 Min Read
#image_title

पटना: दिल्ली (Delhi) से पटना (Patna) आ रही इंडिगो एयरलाइंस (Indigo Airlines) के विमान में रविवार की रात नशे में धुत दो युवकों ने हंगामा करने लगा, जिसका कुछ यात्रियों ने विरोध भी किया लेकिन वे दोनों नहीं माने।

हंगामा करने वाले दोनों को पटना एयरपोर्ट (Patna Airport) पर गिरफ्तार कर लिया गया।

नशे में धुत दो युवकों ने विमान में किया हंगामा, पटना एयरपोर्ट पर दोनों गिरफ्तार- Two drunken youths created ruckus in the plane, both arrested at Patna airport

नशे की हालत में किया हंगामा

बताया जाता है कि दोनों युवकों ने दिल्ली में शराब पी ली थी। पटना आ रही इंडिगो विमान (Indigo Flight) में उड़ान के बाद नशे की हालत में दोनों ने हंगामा करने लगा, उस दौरान अभद्र शब्दं का भी इस्तेिमाल किया। जिसका कुछ यात्रियों ने विरोध भी किया।

हालांकि जैसे ही फ्लाइट पटना एयरपोर्ट (Airport) पर पहुंचा। उसके बाद युवक को हवाई अड्डा थाने को सौंप दिया। बताया जाता है कि दोनों हाजीपुर के रहने वाले हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article