Ather 450X: Ather Energy Company ने नया स्कूटर Ather 450X जेन 3 को लॉन्च किया है। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 1.55 लाख रुपए रखी गई है।
इसे Advanced Features के साथ पेश किया गया है। इस Electric Scooter की बिक्री बुधवार से शुरू कर दी गई है। एथर 450X, 450 प्लस जेन 3 का मुकाबला ओला S1 प्रो, TVS आईक्यूब और बजाज चेतक के साथ होने वाला है।
5वें नंबर पर Ather Energy
FADA के डेटा के मुताबिक, जून 2022 में ओकिनावा ऑटोटेक 6,980 यूनिट्स की बिक्री के साथ Electric Scooter सेगमेंट में मार्केट लीडर रहा, इसके बाद एम्पीयर व्हीकल्स 6,540 यूनिट्स के साथ दूसरे, हीरो इलेक्ट्रिक 6,503 यूनिट्स के साथ तीसरे स्थान पर और ओला इलेक्ट्रिक 5,874 यूनिट्स की बिक्री के साथ चौथे स्थान पर रही। वहीं एथर एनर्जी 3,808 यूनिट्स के साथ पांचवें स्थान पर थी।
Features
नई एथर 450X जेन 3 में पहले के मुकाबले 25% ज्यादा बेहतर Capacity से लैस है और जिसकी लाइफ 20 प्रतिशत ज्यादा है। स्कूटर में चार राइड मोड- ईको, राइड, स्पोर्ट और वॉर्प मिलते हैं। फुल चार्ज में स्कूटर का सर्टिफाइड रेंज 146 किलोमीटर है, जबकि ट्रू रेंज 105 किलोमीटर है। वहीं एथर 450 प्लस की Certified Range 100 किमी से 108 किमी तक है, जबकि ट्रू रेंज 70 किमी से 85 किमी तक है। यह रेंज ईको मोड में मिलता है। बड़े बैटरी पैक की वजह से दोनों स्कूटरों का वजन 108 किलो से 111.6 किलो तक बढ़ गया है।
Design
स्कूटर में खास तरह का टायर इस्तेमाल किया गया है जिसमें 20 प्रतिशत ज्यादा ग्रिप है। यह टायर सभी मौसम के अनुकूल है। यह टायर स्कूटर को आसानी से टर्न कराने में मदद करता है। Emergency में ब्रेकिंग सिस्टम भी काफी शानदार है। दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटरों में नए सिंगल-कास्ट, एल्यूमीनियम रियर व्यू मिरर भी मिलते हैं। एथर के डैशबोर्ड की रैम को 1GB से बढ़ाकर 2GB कर दिया गया है।