धनबाद: झरिया (Jharia) के अलकडीहा ओपी क्षेत्र स्थित पहाड़ी गोड़ा के समीप शनिवार तड़के तेज आवाज के साथ भू-धंसान (Dhanbad Land Sunk ) हुआ।
इस भू-धंसान में पहाड़ी गोड़ा स्थित शिव मंदिर (Shiv Mandir) भी चपेट में आ गया, जिससे मंदिर का कुछ हिस्सा जमीन में धंस गया। घटना में लगभग दो फीट जमीन धंसी है। साथ ही सड़कों में बड़ी-बड़ी दरारें पड़ गई हैं।
कुछ मजदूरों के अंदर फंसे होने की आशंका
घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर ग्रामीणों की बस्ती है, जिससे लोगों में भय का माहौल पैदा हो गया है।
घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि उक्त स्थल पर अवैध उत्खनन (Illegal Mining) चालू था, जिससे कुछ मजदूरों के अंदर फंसे होने की आशंका है।