रामगढ़: गोला प्रखंड के बरलंगा क्षेत्र में दो नाबालिग छात्राओं के साथ दुष्कर्म (Rape) का मामला प्रकाश में आया है। घटना चार दिन पहले (11 सितंबर) की है।
पीड़ित छात्राओं के परिवार वालों ने इस मामले को लेकर गुरुवार को रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपी युवकों को गिरफ्तार उन्हें न्यायिक हिरासत (Judicial custody) में रामगढ़ जेल भेज दिया।
दोनों छात्राएं एक ही परिवार की हैं और रिश्ते में फुआ व भतीजी लगती हैं
पुलिस ने बताया कि घटना के दिन दोनों नाबालिग युवतियां शाम के समय शौच के लिए घर के पास स्थित खेत की ओर गईं थी।
इसी क्रम में सचिन महतो (23) व जुरेन महतो (20) ने अंधेरे का फायदा उठाते हुए छात्राओं के साथ दुष्कर्म किया और फरार हो गए।
दोनों छात्राएं (girl students) एक ही परिवार की हैं और रिश्ते में फुआ व भतीजी लगती हैं।
बरलंगा थाने में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार 13 वर्षीय एक छात्रा आठवीं में पढ़ती है जबकि 15 वर्षीय दूसरी छात्रा 11वीं कक्षा में अध्यनरत है।