बोकारो में दो सोना व्यवसायी ने 4 लाख के गबन मामले में दर्ज कराइ FIR

News Aroma Media
1 Min Read

बोकारो: जिले के पेटरवार में दो सोना व्यवसायी मुकेश कुमार गोल्डी और संजय कुमार पर चास थाना में 4 लाख रुपए गबन किए जाने की प्राथमिकी चास के साहु मार्केट में रहने वाले संतोष कुमार वर्मा ने दर्ज कराई है।

उन्होंने पुलिस को बताया कि दोनों ने वर्ष 2018 में 9.78 लाख रुपए के सोने के आभूषण खरीदा था।

उनका साहु मार्केट में जोटा ज्वेलर्स वर्क्स शॉप चलता है, जहां पर वह सोने का आभूषण बनाकर आर्डर के मुताबिक दुकानों में सप्लाई करते हैं।

कई बार लेन-देन हुई और रुपए भी मिले, लेकिन 2018 में जब उन्हें आभूषण दिया तो दोनों ने 5 लाख रुपए तक का भुगतान कर दिया गया।

लेकिन, चार लाख रुपए का भुगतान नहीं किया गया। कई बार पंचायती भी हुई।

- Advertisement -
sikkim-ad

दोनों ने 4 लाख के चेक भी दिए। वह चेक भी बैंक में डालने के बाद बाउंस हो गया।

आरोप है कि दोनों ने रुपए को लेकर उन्हें कई बार धमकी भी दी, जिससे उनका पूरा परिवार परेशान हो गया था।

उनका व्यवसाय भी प्रभावित हो गया। पुलिस की जांच कर रही है।

Share This Article