जमशेदपुर: जवाहरनगर रोड नंबर 13 के रहने वाले गब्बर उर्फ इम्तियाज खान की 26 नवंबर 2018 को गोली मारकर हत्या (Murder) कर दी गई थी।
इस मामले में ADJ 2 आभाष वर्मा की अदालत ने आज मंगलवार को आरोपी राजकुमार सिंह उर्फ छोटा बाबा और रुपेश कुमार यादव को उम्रकैद की सजा सुनायी।
इसके साथ ही रुपेश पर 40 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। इसी तरह से राजकुमार पर भी 60 हजार का जुर्माना लगाया गया है। जुर्माने (Fine) की रकम नहीं देने पर सजा की अवधी और एक साल के लिये बढ़ जायेगी।