रांची: रातू थाना क्षेत्र स्थित तिलता चौक में गुरुवार को जमीन विवाद में दो गुटों के बीच मारपीट हुई। इसमें इदरीश नाम के व्यक्ति की लाठी डंडे से पिटाई कर दी गई।
इदरीश गंभीर रूप से घायल है। इस घटना के बाद आनन-फानन में मौके पर मौजूद लोगों इदरीश को हॉस्पिटल ले गये, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंच कर मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
घटना के बाद पुलिस अधिकारी मौके पर कैंप कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि जमीन विवाद का यह पुराना मामला है।
जिसमें कई बार दोनों गुटों में बहसबाजी भी हो चुकी है। लेकिन गुरुवार सुबह बात ज्यादा बढ़ गयी और नौबत मारपीट तक पहुंच गयी।
हालांकि वहां मौजूद लोगों ने दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास भी किया। जो बेनतीजा रहा।
दोनों गुटों में जमीन को लेकर नोंकझोंक होती रही और बात इतनी बढ़ गयी कि नौबत मारपीट पर आ गयी। इसमें एक गुट के लोगों ने दुसरे गुट के इदरीश की लाठी-डंडे से पिटाई कर दी।
पिटाई से उसकी हालत गंभीर हो गयी थी। लेकिन अस्पताल पहुंचते ही इदरीश ने दम तोड़ दिया। इदरीश की मौत से मामला गरमा गया है। इदरीश के परिवार वाले कार्रवाई की मांग पर अड़े हैं।
थाना प्रभारी आवास कुमार ने बताया कि इस घटना के खिलाफ जांच की जा रही है। गैरमजरूआ प्लॉट को लेकर ही हत्या की गई है।