Jharkhand IAS Responsibility: हेमंत सरकार (Hemant Government) ने झारखंड के दो IAS अधिकारियों को अपने मुख्य जिम्मेदारी के अलावा अतिरिक्त प्रभार दिया है।
Notification के अनुसार, अपर मुख्य सचिव ऊर्जा विभाग के अविनाश कुमार (Avinash Kumar) को अगले आदेश तक अपने कार्यों के साथ विकास आयुक्त का अतिरिक्त प्रभर मिला है।
प्रमुख सचिव गृह विभाग अध्यक्ष का प्रबंध निदेशक झारखंड ऊर्जा विकास निगम रांची तथा प्रबंध निदेशक झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के भी प्रभार में रहेंगे।
अपर मुख्य सचिव पंचायती राज विभाग के पद पर पदस्थापित राजीव अरुण एक्का (Rajeev Arun Ekka) को अगले आदेश तक अपने कार्यों के साथ सदस्य राजस्व परिषद का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
राजीव अरुण एक्का अपर मुख्य सचिव कल्याण विभाग के भी प्रभार में रहेंगे।