सरायकेला: जिले के चांडिल थाना (Chandil Police Station) क्षेत्र अंतर्गत कपाली ओपी पुलिस ने एक नाबालिक (Minor) समेत दो युवकों को अवैध मैगजीन (Bootleg Magazine) व जिंदा कारतूस के साथ पकड़ा है।
कपाली ओपी प्रभारी सुनील कुमार भोक्ता ने बताया कि आरोपितों में डैमडूबी निवासी 22 वर्षीय रमजान अंसारी उर्फ बड़का और एक Minor शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि गुरुवार की देर शाम पुलिस को सूचना मिली कि कपाली TOP चौक स्थित एक होटल में कुछ युवक आपस में उलझ रहे हैं।
नाबालिक को पुलिस ने पूछताछ के लिए रोका
पुलिस को देखते ही होटल में मौजूद युवक इधर-उधर भागने लगे। इसी क्रम में भागते हुए एक नाबालिक को पुलिस ने पूछताछ के लिए रोक लिया।
पुलिस ने नाबालिक से पूछताछ कर उसकी तलाशी ली। उसके पास से दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ।
पूछताछ में Minor ने रहमान नामक युवक का नाम बताया, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार (Arrested) किया तो उसके पास से पिस्टल की मैगजीन (Magazine) और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ।
पूछताछ के दौरान रहमान ने पुलिस को बताया कि मुन्ना नामक युवक पिस्टल (Pistol) लेकर भाग गया। पुलिस मुन्ना की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही