रांची: जगरनाथपुर थाना (Jagarnathpur Police Station) पुलिस ने हटिया और सिंह मोड़ के समीप छापेमारी (Raid) कर गुरुवार को गांजा (Ganja) के साथ महिला सहित दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपितों में नीरज कुमार और एक महिला शामिल है।
छापेमारी के दौरान गांजा और रुपये बरामद
इनके पास से दो किलो 202 ग्राम गांजा और 10 हजार 500 रुपये जब्त किया गया है। दोनों गांजा बेचने का काम करते हैं।
SSP किशोर कौशल को मिली गुप्त सूचना के आधार पर सिटी DSP दीपक कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की गयी। छापेमारी के दौरान गांजा और रुपये बरामद किये गये।