साहिबगंज: जिले के राजमहल- उधवा मुख्य पथ (Rajmahal- Udhwa Main Road) पर उधवा पुल के समीप गुरुवार को सड़क दुर्घटना में दो नाबालिग गंभीर रूप से घायल हो गए। इन घायलों में राजमहल थाना क्षेत्र के समसपुर खरदिग्घी निवासी चांद शेख (15 ) एवं महाजनटोला निवासी तौफीक शेख (16) को अनुमंडलीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया था।
चांद एवं तौफीक की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम (Post Mortem) कर परिजनों को सौंप दिया। दोनों दोस्त की मौत के बाद दोनों परिवार के लोगों में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।