IPS officer Transfer : दो IPS अफसर के तबादले की अधिसूचना 25 अप्रैल की देर शाम जारी की गई। जारी अभी सूचना के अनुसार चुनाव आयोग (Election Commission) की सहमति के बाद 25 अप्रैल, गुरुवार को राज्य सरकार ने दो IPS अफसरों का तबादला किया।
तबादले के बाद JAPTC पदमा SP के पद पर पदस्थापित चंदन झा को स्पेशल ब्रांच का SP बनाया गया है। वहीं पदस्थापन के लिए प्रतीक्षारत अजीत पीटर डुंगडुंग को जैप-1 का कमांडेंट बनाया गया।