मेदिनीनगर: पुलिस लाइन (Police Line) में 12 घंटे के दौरान दो जवानों की मौत हो गई।
एक जवान की मौत बीमारी से हुई जबकि दूसरे की मौत हार्ट अटैक से हो गई।
दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए MRMCS में भेज दिए गए हैं। दोनों जवान बिहार (Bihar) के रहने वाले थे।
देखते देखते उसने भी दम तोड़ दिया
मृत जवानों में प्रकाश किरण बिहार के लखीसराय जिले के रामपुर थाना (Rampur Police Station) क्षेत्र के रहने वाले थे जबकि जनार्दन बिहार के आरा के निवासी थे।
बताया जाता है कि जनार्दन सिंह को शराब की लत थी। सोमवार रात उसकी तबीयत खराब हो गई।
आनन-फानन में उसे MRMCS में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
जवान प्रकाश किरण ने मंगलवार की सुबह उठकर पानी पिया था।
इसी बीच उसकी सेहत बिगड़ गई और देखते देखते उसने भी दम तोड़ दिया।
पोस्टमार्टम के बाद पुलिस लाइन में दी जाएगी सलामी
सूचना मिलने पर मंगलवार को SP चंदन कुमार सिन्हा मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली।
उनके साथ SDPO सुरजीत कुमार, सार्जेंट मेजर अनीस मोमित कुजूर आदि भी थे। SP बताया कि हार्ट अटैक और बीमारी से जवानों की मौत हुई है।
उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस लाइन में सलामी दी जाएगी। इसके बाद शव उनके पैतृक गांव भेज दिए जाएंगे।