लातेहार : Correspondent Latehar Police (संवाददाता लातेहार पुलिस) ने JJMP उग्रवादी संगठन के सक्रिय सदस्य सुधीर लोहरा और जितेंद्र तूरी को गिरफ्तार (Sudhir Lohra and Jitendra Turi Arrested) किया है।
इनके पास से 8 mm का जिंदा गोली 15, पिहू बैग, मारुति कार और मोबाइल बरामद की गई है। थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के बारीडीह घटना को अंजाम देने के लिए उग्रवादी एकत्र हुए थे।
सूचना पर छापामारी दल गठित कर 2 उग्रवादियों को पुलिस पकड़ने में सफलता पाई। गिरफ्तार उग्रवादी जितेंद्र तूरी पर पूर्व से ही हत्या ,लूट एवं उग्रवादी से संबंधित कई कांड दर्ज है।
पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत लातेहार में भेज दिया
सुधीर लोहरा जेजेएमपी उग्रवादी संगठन (JJMP extremist organization) का दस्ता सदस्य है। इसके विरूद्ध भी लातेहार मनिका में कई कांड दर्ज हैं। इस पर सुकरी ग्राम के रहने वाले उमेश प्रसाद की हत्या कांड का नामजद आरोपी है, जो 2 वर्षों से फरार चल रहा था।
पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत लातेहार में भेज दिया है। छापामारी (Raid) दल में अमित गुप्ता, मोहम्मद शाहरुख, दीपक नारायण सिंह, धर्मेंद्र सिंह सरदार समेत अन्य लोग शामिल थे।