बोगोटा: दक्षिण अमेरिकी महाद्वीप (South American Continent) के चौथे सबसे बड़े देश कोलंबिया में रविवार को दो पत्रकारों की Bike सवार अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी।
Police ने कहा कि दोनों पत्रकार अपनी Car से एक कार्यक्रम से लौट रहे थे। इस दौरान उन पर हमला किया गया।
ऑनलाइन समाचार वेबसाइट के निदेशक डिलिया कॉन्ट्रेरास की मौत हो गई
Police ने बताया इस हमले में Online Radio Station के निदेशक लेइनर मोंटेरो और ऑनलाइन समाचार वेबसाइट के निदेशक डिलिया कॉन्ट्रेरास की मौत हो गई।
दोनों को फंडेसियन (Fundacion) की नगर पालिका क्षेत्र में गोली मारी गई। दोनों साथ में एक गांव के कार्यक्रम से लौट रहे थे।