दुमका में हुए सड़क हादसे में दो की मौत, चार घायल

Digital News
3 Min Read

दुमका: जिले में सड़क हादसें (Road Accident) में एक मजदूर समेत दो की मौत हो गई।

पहली घटना मसानजोड़ ओपी थाना क्षेत्र के दुमका-सिउड़ी (Dumka-Siuri) मुख्य पथ पर रानीबहाल के समीप बांदरकोंदा गांव के समीप घटी, जहां अल्टो (Alto) कार पर सवार होकर पंश्चिम बंगाल (West Bengal) के मोहम्मद बाजार से अपने घर हंसडीहा थाना क्षेत्र के नोनीहाट लौट रहा था।

लौटने क्रम में थाना क्षेत्र के बांदरकोंदा के अल्टो पलट गया। अल्टो कार सवार दीनबंधु भगत, दिपक भगत एवं चालक काली चालक गंभीर रूप से घायल (Injured) हो गया।

पुलिस वाहन को थाना ले आई है

सूचना पाकर घटना स्थल पर दल-बल के साथ पहुंचे थाना प्रभारी प्रफुल्ल कुमार ने घायलों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल (Medical College Hospital) में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने चालक काली चालक(38) को मृत घोषित कर दिया।

अल्टो (Alto) वाहन का अगला एवं पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त (Damaged) हो गया है। मसानजोड़ पुलिस अल्टो वाहन को थाना ले आई है। सभी नोनीहाट से पं0 बंगाल के मोहम्मद बाजार अपने बेटी की छठियारी में सरिक होने गया था।

- Advertisement -
sikkim-ad

घर लौटने के क्रम में बांदरकोंदा के पास अल्टो वाहन पलटने से यह घटना घटी। दूसरी घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हवाई अड्डा रोड़ चोरकट्टा गांव के समीप घटी, जहां ट्रैक्टर (Tractor) की चपेट में आने से मजदूर की मौत हो गई। मृतक मजदूर रानेश्वर थाना क्षेत्र के बेटरा गांव निवासी दुखु हेम्ब्रम (28) है।

जानकारी के अनुसार बाईक (Bike) पर सवार तीन साथियों के साथ दुःखु हेम्ब्रम हर दिन की तरह मजदूरी करने दुमका आ रहा था। इसी क्रम में चोरकट्टा के समीप ट्रैक्टर से ओवरडेक करने के दौरान ट्रैक्टर के पिछले हिस्सा से बाईक चला रहे दुःख टक्करा गया।

जिससे बाईक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त (Crashed) हो गई। घटना में तीनों बाईक सवार को गंभीर चोट आयी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को फुलो-झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल (Medical College Hospital) में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों (Physicians) ने दुःखु को मृत घोषित कर दिया।

घायलों में बेटका गांव के ही मंटू हेम्ब्रम और बैजामिन सोरेन है। मंटू हेम्ब्रम के हाथ और बैजामिन का एक पैर में गंभीर चोट आयी है। पुलिस मृतकों के शव को पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

TAGGED:
Share This Article