गिरिडीह: गिरिडीह मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के गिरिडीह-डुमरी रोड पर स्थित बंदरकुप्पी गांव में सोमवार को ट्रक और एक अन्य सवारी गाड़ी में आमने-सामने की टक्कर (Road Accident) में दो लोगों की मौत (Death) हो गई। इस दुर्घटना में चार अन्य लोग घायल हुए हैं।
जिले के बगोदर थाना इलाके के अटका के रहने वाले सभी लोग 407 सवारी गाड़ी से गिरिडीह आ रहे थे। तभी बंदरकुप्पी गांव में विपरीत दिशा से तेज रफ्तार से आ रहे एक ट्रक ने उनके वाहन को सामने से टक्कर मार दी।
मो खलील खान (45) की भी मौत हो गई
दुर्घटना में मो सरफुद्दीन (60) की मौके पर मौत हो गयी। घटना की जानकारी मिलने पर मुफ्फसिल थाना पुलिस घटनास्थल पहुंची और स्थानीय लोगों के सहयोग से पांच घायलों को गिरिडीह सदर अस्पताल (Sadar Hospital) भिजवाया।
अस्पताल में इलाज के दौरान मो खलील खान (45) की भी मौत हो गई। घायलों में सरफराज (12) और मनीषा खातून (10) के अलावा अन्य दो का इलाज चल रहा है। मृतक और घायल (Dead and Injured) सभी अलग अलग परिवार से हैं।