पलामू: रांची-डालटनगंज मुख्य मार्ग (Ranchi-Daltonganj Main Road) पर सतबरवा थाना क्षेत्र के कंचना ढाबा के सामने मंगलवार को पलामू किला मेला देखने आ रहे बाइक सवार दो युवकों की सड़क हादसे (Road Accidents) में दर्दनाक मौत हो गई।
बस से बाइक की आमने-सामने की भिड़ंत हो जाने के कारण यह घटना हुई। हालांकि, हादसे के बाद दोनों युवकों को नवजीवन अस्पताल तुम्बागड़ा ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
घटना में 2 की मौत
डालटनगंज से हजारीबाग जा रही दीप ज्योति बस (Deep Jyoti Bus) और रांची की ओर से डालटनगंज की ओर आ रही एक बाइक में टक्कर हुई। सीधी टक्कर लगने के बाद बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से जख्मी होकर Kanchan Dhaba के पास सड़क पर गिर गए।
उनकी बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना के बाद SSI बसंत कुमार दुबे ग्रामीणों के सहयोग से बाइक सवार घायल युवकों को इलाज के लिए नवजीवन अस्पताल तुम्बागड़ा ले गए, जहां पर जांच के बाद डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
घटना के बाद बस और बाइक को सतबरवा पुलिस ने जब्त कर लिया तथा दोनों शव को डालटनगंज के MMCH में पोस्टमार्टम (Postmortem) के लिए भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार दोनों युवकों की पहचान सतबरवा थाना क्षेत्र के तुम्बागड़ा के 22 वर्षीय मनीष कुमार और 20 वर्षीय परदेसी कुमार के रूप में हुई है।
थाना प्रभारी अमित कुमार सोनी ने बाइक और बस में भिड़ंत होने की पृष्टि की। कई घंटे के बाद शव की पहचान होने की बात कही।