गिरिडीह: मुफ्फसिल थाना (Muffsil Police Station) क्षेत्र के गिरिडीह-डुमरी रोड (Giridih-Dumri Road) स्थित बंदरकुप्पी गांव में सोमवार को हुए सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई।
वहीं चार अन्य लोग घायल है। मृतकों की पहचान जिले के बगोदर थाना (Bagodar Police Station) इलाके के अटका निवासी 60 वर्षीय सरफुद्दीन और 44 वर्षीय खलील खान के रूप में हुई है।
घटना की जानकारी पाकर मुफ्फसिल थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और राहत बचाव कार्य में स्थानीय लोगों के सहयोग से जुट गई।
सदर अस्पताल में चल रहा है घायलों का इलाज
सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। घायलों में 11 वर्षीय सरफराज, 10 वर्षीय मनीषा खातून समेत अन्य लोग शामिल है। मृतक और घायल सभी अलग-अलग परिवार से बताए जा रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक समेत सभी घायल जिले के बगोदर थाना इलाके के अटका के रहने वाले है और गाड़ी से गिरिडीह आ रहे थे। इसी दौरान बंदरकुप्पी गांव में यह हादसा हो गया।