दुमका: उपराजधानी दुमका के दो थाना क्षेत्र में अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक ट्रक के चालक समेत दो लोगों की मौत हो गई एवं खलासी घायल हो गया। दोनों दुर्घटना मंगलवार को सुबह घटी।
पहली घटना शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र में दुमका-रामपुरहाट मुख्य पथ सिमुतल्ली गांव के समीप अहले सुबह घटी। जहां हाईवा एवं अल्टो की भीषण टक्कर में अल्टो चालक की मौत हो गई।
दुर्घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल अवस्था में अल्टो चालक को इलाज के लिए फुलो-झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करवाया। वहां चिकित्सकों ने अल्टो चालक को मृत घोषित कर दिया।
मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के कुम्हारपाड़ा मुहल्ले का रहने वाले 30 वर्षीय अमित पाल के रूप में हुई।
जानकारी के अनुसार मृतक अपने छोटे भाई के शादी का कार्ड वितरण करने दोस्तो एवं रिस्तेदारों के यहां निकला था।
शादी 8 मई को होनी थी। शादी का कार्ड वितरण कर घर लौटने के क्रम में अल्टो चालक सह मालिक का हाईवा से टक्कर हो गया।
देरी होने पर खोजबीन पर रास्ते में हाईवा से टक्कर होने की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंच पुलिस की मदद से गंभीर अवस्था में अस्पताल में इलाज के लिए ले गये थे।
दूसरी घटना जरमुंडी थाना क्षेत्र में दुमका-देवघर मुख्य सड़क मार्ग पर कुशमाहा-चिकनिया गांव के समीप एक होटल के पास घटी।
वहां खड़े गिट्टी लदे हाइवा को तेज गति से आ रहे एक अनियंत्रित ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी।
इससे केबिन में बैठकर हाइवा के शीशा को साफ कर रहे 32 वर्षीय खलासी की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना में धक्का मारने वाला ट्रक का चालक ट्रक के केबिन में फंस गया था। उसे क्रेन की सहायता से कड़ी मशक्कत के बाद केबिन से बाहर निकाला गया। केबिन में फंसे ट्रक चालक के दोनों पैर बुरी तरह जख्मी हो गये।
उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल, दुमका में भर्ती करवाया गया। ट्रक चालक के गम्भीर रूप से घायल होने व अर्धबेहोशी की अवस्था की वजह से उसका नाम व पता नहीं पता चल सका।
जबकि हादसे में मृतक हाइवा के खलासी की पहचान 32 वर्षीय अब्दुल सैयद अंसारी, पिता कुतुबुद्दीन अंसारी के रूप में हुई।
मृतक खलासी जरमुंडी थाना क्षेत्र के हथनामा गांव का रहने वाला है।
घटना को लेकर मृतक खलासी की पत्नी रवीना बीबी ने हादसे की जांच की मांग की है।
मृतक खलासी अब्दुल के चार लड़के, एक लड़की है। घटना से आक्रोशित परिजनों ने देवघर-दुमका मुख्य मार्ग को जाम कर दिया।
सूचना पर बीडीओ, सीओ व थाना प्रभारी ने दल-बल के साथ मौके पर पहुंच हर संभव मदद देने का आश्वासन देकर परिजनों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया।