वाशिंगटन: US के पेनसिल्वेनिया प्रांत (Pennsylvania County) की एक चॉकलेट फैक्ट्री (Chocolate Factory) में हुए जोरदार विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गयी।
हादसे में घायल (Injured) आठ लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से दो की हालत गंभीर है। घटना के बाद नौ लोग लापता बताए जा रहे हैं।
घटनास्थल पर राहत कार्य जारी है। पुलिस लापता लोगों को तलाशने के साथ मामले की जांच कर रही है।
विस्फोट में चॉकलेट फैक्ट्री के भवन का एक हिस्सा गिर गया
जानकारी के मुताबिक Pennsylvania के वेस्ट रीडिंग क्षेत्र में RM पाल्मर कंपनी का चॉकलेट उत्पादन संयंत्र (Chocolate Production Plant) लगा है।
पेनसिल्वेनिया पुलिस के वेस्ट रीडिंग क्षेत्र (West Reading Area) के प्रमुख ने बताया कि शाम 4.57 बजे अचानक तेज विस्फोट हुआ। विस्फोट में चॉकलेट फैक्ट्री के भवन का एक हिस्सा गिर गया और बड़े हिस्से को नुकसान पहुंचा।
विस्फोट में दो लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी
पुलिस के मुताबिक विस्फोट (Explosion) में दो लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है और नौ लोग लापता हैं। जिनकी तलाश की जा रही है।
विस्फोट के कारण लगी आग को बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) को लगाया गया। आग इतनी तेज थी कि कई किलोमीटर दूर तक धुएं के गुबार दिख रहे थे।
पुलिस ने लोगों को फैक्ट्री की तरफ जाने से एहतियातन मना किया
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक Explosion के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। फिलहाल पुलिस विस्फोट के कारणों की जांच के साथ लापता लोगों की तलाश में लगी है।
Police का कहना है कि अब कोई खतरा नहीं है लेकिन पुलिस ने लोगों को फैक्ट्री की तरफ जाने से एहतियातन मना किया है।
स्वास्थ्य विभाग (Health Department) के अधिकारियों ने बताया कि हादसे में घायल आठ लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से दो की हालत गंभीर है।