गिरिडीह में तीन बाइक की टक्कर में दो की मौत, एक घायल

News Aroma Media
1 Min Read

गिरिडीह: जमुआ थाना क्षेत्र के लताकी गांव में बुधवार को एक साथ तीन बाइक की आपस में टक्कर हो गयी। इस दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई जबकि तीसरा बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया।

बताया जाता है कि जमुआ के नवडीहा और नावाडीह निवासी प्रदीप साव (27) और शंकर राम तथा राजेश तूरी अपनी-अपनी बाइक से अहले सुबह लताकी गांव से गुजर रहे थे। इसी दौरान राजेश तूरी की बाइक अनियंत्रित हो कर प्रदीप साव की बाइक से टकरा गयी।

इसी समय उधर से गुजर रहे शंकर राम की बाइक अनबैंलेस हो कर प्रदीप साव के बाइक से टकरा गयी। इस दुर्घटना में प्रदीप और शंकर राम की मौके पर मौत हो गई। जबकि राजेश तूरी को भी गंभीर चोटे आई।

घटना की जानकारी मिलने के बाद जमुआ थाना की पुलिस भी घटनास्थल पहुंची और मृतकों के परिजनों को घटना की जानकारी दी गई। घायल का इलाज अस्पताल में चल रहा है।

Share This Article