हजारीबाग: बड़कागांव टंडवा के राजाबागी (Rajabagi of Barkagaon Tandwa) में टंडवा से आ रही एक बस ने बाइक सवार को टक्कर मार दी।
इस हादस में बाइक सवार एक बच्ची सहित दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो लोग घायल (Two people injured) हो गए।
शादी में शामिल होकर लौट रहे थे घर
हादसे में मरने वालों की पहचान 13 वर्षीय बच्ची अनुराधा कुमारी पिता मुकेश कुमार और केरेडारी हेवई निवासी कुलेश्वर महतो की मौत (Death) हो गई।
घायल सुधीर कुमार और सुनीता देवी को रांची रेफर (Ranchi Refer) किया गया है। बताया जा रहा है कि यह लोग हजारीबाग स्थित बेहरी सखिया किसी शादी में शामिल होने के बाद घर लौट रहे थे।