गिरिडीह में ट्रैक्टर पलटने से दो मजदूरों की मौत

Central Desk
1 Min Read

गिरिडीह: जिले के बेंगाबाद थाना क्षेत्र के हरिनवाटांड़ गांव में बीती रात एक ट्रैक्टर पलट जाने से दो कृषक मजदूरों की मौत (Death) हो गई। घटना में ट्रैक्टर चालक भी गंभीर रूप से घायल है।

मृतकों की पहचान बिहार के जमुई जिला के बेला गांव निवासी राजकुमार पुजहर (25) और सेवा पुजहर (22) शामिल हैं।

हादसा बीती रात करीब साढ़े दस बजे हुआ

घायल ट्रैक्टर चालक लालजीत पुजहर को ग्रामीणों ने सीएचसी में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे सदर अस्पताल रेफर (Sadar Hospital Refer) कर दिया।

बेंगाबाद थाना प्रभारी प्रदीप कुमार (Police Station Pradeep Kumar) के अनुसार हादसा बीती रात करीब साढ़े दस बजे हुआ है। दुर्घटना में दो लोगों की मौत हुई है। ट्रैक्टर चालक का इलाज चल रहा है।

Share This Article