कोडरमा: वन विभाग की टीम (Forest department team) ने डोमचांच रेंजर रविंद्र कुमार (Ranger Ravindra Kumar) के नेतृत्व में बुधवार को ढिबरा लदा एक ट्रक व एक
जीप (Jeep) को जब्त किया गया है। हालांकि, इन दोनों मामलों में किसी के गिरफ्तारी नहीं हुई है।
रेंजर रविंद्र कुमार (Ranger Ravindra Kumar) ने बताया कि गुप्त सूचना पर ढिबरा लदे दोनों वाहनों को जब्त किया गया। दोनों गाड़ियों में 10 टन ढिबरा लोड था, जिसकी कीमत चार लाख रुपये से ज्यादा है।