ट्रेन ड्राइवर के घर से दो लाख की चोरी, रेल कर्मचारियों ने थाने में किया हंगामा

जानकारी मिलने पर CTFR SC पांडेय व आरपीएफ इंस्पेक्टर विजय शंकर थाने पहुंचे और थाना प्रभारी से मामले में तत्परता दिखाते हुए चोरी पर अंकुश लगाने की मांग की

News Update
1 Min Read

गोमो : हरिहरपुर थाना (Hariharpur Police Station) क्षेत्र स्थित गोमो (Gomo) में गुरुवार की रात साउथ कॉलोनी में रेल चालक महेश कुमार के आवास से दो लाख की चोरी का मामला सामने आया है।

बताया जाता है कि चोर आवास के पीछे के बाथरूम की खिड़की से घर में घुसे और चोरी की वारदात को अंजाम दिया।

महेश कुमार ट्रेनिंग (Training) पर बाहर गए थे। शुक्रवार को लौटे तो उन्हें चोरी का पता चला।

थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर हुई चोरी

इसके बाद रेल कर्मचारियों ने हरिहरपुर थाने में हंगामा किया, क्योंकि शिकायत के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।

जानकारी मिलने पर CTFR SC पांडेय व आरपीएफ इंस्पेक्टर विजय शंकर थाने पहुंचे और थाना प्रभारी से मामले में तत्परता दिखाते हुए चोरी पर अंकुश लगाने की मांग की।

- Advertisement -
sikkim-ad

तोपचांची इंस्पेक्टर जयराम प्रसाद को भी जानकारी दी गई। चोरी की घटना थाने से महज पांच सौ मीटर की दूरी पर हुई है।

TAGGED:
Share This Article