रांची: ओरमांझी थाना पुलिस ने अंतरराज्यीय बाइक चोर (Interstate Bike Thief) गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार (Arrested) किया है।
साथ ही चोरी की बाइक को पश्चिम बंगाल से बरामद किया है। मामले में दो लोगों को गिरफ्तार (Arrested) किया गया है। गिरफ्तार लोगों में मनोज महतो और मुकेश महतो शामिल है। इनके पास से चोरी की गई एक पल्सर और एक केटीएम बाइक बरामद किया गया है।
पल्सर बाइक जेवियर कॉलेज के गेट के पास में चोरी
ग्रामीण SP नौशाद आलम ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में (Press Conference) बताया ओरमांझी थाना निवासी गौतम कुमार ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी कि उनका पल्सर बाइक जेवियर कॉलेज के गेट के पास में चोरी कर लिया गया।
उन्होंने दर्ज प्राथमिकी में बताया था कि बीते 12 अगस्त को वह अपने छोटे भाई को संत जेवियर कॉलेज छोड़ने गए थे। इसी दौरान वह कॉलेज के सामने बाइक लगाकर दवा खरीदने चले गए। वापस आने पर देखा कि उनका बाइक वहां नहीं है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए मुरी ओपी के सहयोग से चोरी की गयी बाइक को पश्चिम बंगाल पुरुलिया से बरामद किया गया।
मामले में दो लोगों को गिरफ्तार (Arrested) किया गया इनकी निशानदेही के आधार पर एक और बाइक बरामद किया गया।