रामगढ़: गोला प्रखंड में विकास योजनाओं का औचक निरीक्षण करने निकले प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार रजक को कई स्थानों पर गड़बड़ियां मिली।
बीडीओ ने साफ तौर पर कहा कि योजनाओं में लापरवाही बरतने वाले लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। योजना प्रधानमंत्री आवास की हो या मनरेगा से जुड़ी हों।
किसी भी कीमत पर लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई होगी।
बरियातू पंचायत में उन्हें मनरेगा के दो वेंडर की लापरवाही मिली। उन्होंने तत्काल ज्योति सप्लायर और राम लखन इंटरप्राइजेज का रजिस्ट्रेशन रद्द करने की अनुशंसा कर डाली।
मनरेगा कार्यों के लिए सामग्री आपूर्ति करने वाले वेंडरों की जांच में दोनों वेंडर द्वारा सामग्रियों की आपूर्ति ना करने का मामला सामने आया था। उन दोनों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी।
बीडीओ ने बताया कि वे विकास कार्यों का जायजा लेने के लिए क्षेत्र में निकले थे। इस दौरान पीडीएस दुकानों, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, मनरेगा सहित अन्य योजनाओं का निरीक्षण किया।
बरियातू पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत बन रहे आवासों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने लाभुकों से आवास निर्माण के संबंध में चर्चा करते हुए जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूरा कराने का निर्देश दिया।
जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों द्वारा लोगों को उपलब्ध कराए जा रहे राशन की भी जानकारी ली।
मनरेगा के तहत चल रही योजनाओं के प्रति हो रहे कार्यों एवं पंचायत भवनों का निरीक्षण कर वहां उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं की जानकारी भी ली गई।