लातेहार: लातेहार पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर लेवी वसूलने आए उग्रवादी संगठन टीपीसी के एक महिला उग्रवादी समेत एक अन्य उग्रवादी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
गिरफ्तार उग्रवादियों में प्रियंका देवी (चतरा) और कमलेश यादव (लातेहार) शामिल है।
पुलिस ने इनके पास से लेवी के रूप में वसूली गई 24 हजार रुपए समेत कुछ नेपाली करेंसी भी बरामद किए हैं।
लातेहार डीएसपी वीरेंद्र राम ने शनिवार को बताया कि लातेहार एसपी प्रशांत आनंद को गुप्त सूचना मिली थी की किसी ठेकेदार से लेवी की राशि वसूलने दोनों उग्रवादी लातेहार जिला मुख्यालय के चटनाही मोहल्ले में आए हुए हैं।
इस सूचना पर लातेहार इंस्पेक्टर अमित कुमार गुप्ता के नेतृत्व में टीम गठित कर छापामारी की गई और दोनों उग्रवादियों को पुलिस ने धर दबोचा।
पूछताछ के दौरान उग्रवादियों ने पुलिस को बताया कि वे लोग उग्रवादी संगठन टीपीसी के सब जोनल कमांडर विराज के लिए लेवी वसूलने का काम करते थे।
उग्रवादियों ने पुलिस को कई अन्य महत्वपूर्ण सूचनाएं भी दी है, जिसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
डीएसपी ने बताया कि उग्रवादियों के पास से पैसे के अलावा कई फर्जी प्रमाणपत्र, जमीन के कागजात समेत अन्य सामान भी बरामद किए गए हैं।