कोलकाता: केंद्रीय गृहमंत्री एवं भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का बंगाल दौरा 30 जनवरी से शुरू हो रहा है।
इस बीच भाजपा ने दावा किया है कि कोलकाता में अमित शाह की मौजूदगी में ममता बनर्जी की पार्टी के दो मंत्री और कई अन्य विधायक पार्टी का दामन थामेंगे।
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने गुरुवार को बताया कि 30 जनवरी से अमित शाह का दो दिवसीय दौरा प्रारंभ होगा।
पहले दिन वह राजधानी कोलकाता से सटे उत्तर 24 परगना के मतुआ बहुल क्षेत्र में जनसभा करेंगे। दूसरे दिन हावड़ा जिले में उनका रोड शो तथा जनसभा है।
दोनों कार्यक्रमों के दौरान अमित शाह की मौजूदगी में ममता की पार्टी के दो मंत्री तथा कई अन्य विधायक पार्टी की सदस्यता लेंगे। इसके अलावा स्थानीय स्तर के भी पार्टी नेता भाजपा का दामन थामेंगे।
विजयवर्गीय ने विधानसभा में ‘जय श्रीराम’ के खिलाफ निंदा प्रस्ताव लाये जाने पर कहा कि सदन की कार्यवाही का अपना नियम होता है।
विधानसभा की कार्यवाही के पहले राज्यपाल का अभिभाषण होता है, लेकिन ममता बनर्जी नियमों का पालन नहीं करती हैं और न ही संविधान मानती हैं।
उल्लेखनीय है कि अमित शाह 29 जनवरी को देर रात कोलकाता पहुंचेंगे। 30 जनवरी को नदिया जिले के मायापुर में इस्कॉन मंदिर से यात्रा की शुरुआत करेंगे।
उसके बाद वह उत्तर 24 परगना के ठाकुरनगर पहुंचेंगे। वहा सभा और पदयात्रा करेंगे। वहीं, 31 जनवरी को अमित शाह पंडित विद्यासागर के पैतृक आवास जाएंगे।
उसके बाद गड़िया स्थित भारत सेवाश्रम के कार्यालय में जाएंगे और पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे। वह हावड़ा के डुमुरजला स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करेंगे और डोमजूर में पदयात्रा करेंगे।
इसके पहले दिसंबर के दूसरे सप्ताह में अमित शाह जब बंगाल दौरे पर थे तब ममता कैबिनेट के कद्दावर नेता शुभेंदु अधिकारी ने 10 विधायकों, एक पूर्व सांसद और एक सांसद के अलावा 83 अन्य तृणमूल कांग्रेस के नेताओं के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की थी।