रांची नामकुम से दो नाबालिग छात्राएं लापता, जांच में जुटी पुलिस

दूसरी नाबालिगं छात्रा (Minor Student) अपने घर में रखे जेवर एवं कुछ नगद रुपए भी साथ में ले गई है। पुलिस शिकायत के आधार पर छानबीन में जुटी

News Desk
1 Min Read

रांची: Ranchi के नामकुम थाना (Namkum Police Station) क्षेत्र के तेतरीढोली कैलाश नगर (Tetridholi Kailash Nagar) में रहनेवाली दो नाबालिग छात्राएं घर से लापता हैं।

दोनों की उम्र लगभग 14-15 वर्ष है और लोवाडीह स्थित कार्मेल स्कूल (Carmel School) की छात्रा है। पहली छात्रा ने मैट्रिक की परीक्षा इसी वर्ष दी है और दूसरी सातवीं कक्षा में है। दोनों के परिजनों ने थाना में लिखित शिकायत की है।

पुलिस शिकायत के आधार पर छानबीन में जुटी

दूसरी नाबालिगं छात्रा (Minor Student) अपने घर में रखे जेवर एवं कुछ नगद रुपए भी साथ में ले गई है। पुलिस शिकायत के आधार पर छानबीन में जुटी है।

रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड एवं अन्य संभावित क्षेत्रों में CCTV फुटेज खंगाल रही है, ताकि कुछ सुराग हाथ लग सके।

नामकुम थाना प्रभारी सुनील कुमार तिवारी ने बताया कि दोनों की तलाश की जा रही है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article