बोकारो में बाइक पर आए दो बदमाश और पेट्रोल पंप पर फेंक दिया बम, इसके बाद…

पेट्रोल पंप के मैनेजर (Manager) दिनेश ने बताया कि किसी भी तरह की रंगदारी नहीं मांगी गई थी, न किसी तरह की धमकी दी गई थी

News Update
2 Min Read

बोकारो : सोमवार की देर रात बोकारो (Bokaro) के सेक्टर 4 थाना क्षेत्र के सेक्टर 5 हटिया मोड़ के पास स्थित पेट्रोल पंप (Petrol Pump) पर बाइक पर सवार दो बदमाश आए और बम फेंक दिया।

तुरंत वे वहां से फरार हो गए। स्थिति बता रही है कि लोगों में दहशत फैलाने को लेकर बदमाशों ने ऐसा किया। गनीमत यह रही कि इस वारदात में कोई हताहत नहीं हुआ।

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस

मामले की जानकारी मिलने ही पुलिस (Police) मौके पर पहुंची। छानबीन कर अपराधियों को चिन्हित करने में जुट गई।

पेट्रोल पंप के मैनेजर (Manager) दिनेश ने बताया कि किसी भी तरह की रंगदारी नहीं मांगी गई थी, न किसी तरह की धमकी दी गई थी।

बता दें कि बोकारो में दो दिन पहले भी बाइक सवार दो अपराधियों ने मार्केट सिटी सेंटर (City Center) के कोजी स्वीट्स के पास ताबड़तोड़ 09 राउंड फायरिंग (Round Firing) की थी।

- Advertisement -
sikkim-ad

देर तक रुके थे पेट्रोल पंप के गेट के सामने

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अपराधी दो बाइक पर सवार होकर देर तक पेट्रोल पंप के गेट के सामने रुके थे।

इसके बाद उन्होंने लाइटर से बम को जलाया और पंप की तरफ फेंक दिया। इसके बाद चिंगारी उठते ही जोरदार धमाका हुआ।

लोगों का कहना है गनीमत रही कि बम पेड़ से टकरा गया और अगर बम पंप से टकराकर फटता तो बड़ा नुकसान हो सकता था।

Share This Article