मेदिनीनगर: हैदरनगर-जपला मुख्य मार्ग पर अंग्रेजी शराब की दुकान के मैनेजर से लूट मामले का हैदरनगर थाना पुलिस ने एक सप्ताह के अंदर उद्भेदन करने में सफलता पाई है।
एसडीपीओ जितेंद्र कुमार ने बताया कि गत 30 दिसम्बर को हैदरनगर-जपला मुख्य मार्ग पर कुकही नदी पुल के समीप लुटेरों ने अंग्रेजी शराब दुकान हैदरनगर के मैनेजर महावीर सिंह से 46 हजार रुपये लूट लिया था।
पुलिस ने घटना के बारह घंटे के अंदर एक लुटेरा हिमांशु सिंह उर्फ़ किसमिस को गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया था।
एसडीपीओ कुमार ने बताया कि हिमांशु सिंह उर्फ़ किसमिस को रिमांड पर लेकर पूछताछ के बाद घटना में शामिल सुमित कुमार व प्रिंस कुमार को भी गिरफ़्तार कर लिया गया है।
अभी एक अन्य आरोपित गढ़वा जिला निवासी दीपक कुमार फरार है।
पुलिस उसे भी जल्द ही गिरफ़्तार कर लेगी।
एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस ने हिमांशु सिंह उर्फ़ किसमिस से 6000 रुपये, सुमित कुमार से 10 हजार रुपये और प्रिंस से पांच हजार रुपये के अलावा दो मोबाइल फोन भी बरामद किये गये हैं।
उन्होंने दावा किया कि सभी ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया है।
एसडीपीओ ने बताया कि घटना के उद्भेदन करने वाले दल में थाना प्रभारी रंजीत कुमार, एसआई कमलेश कुमार, एसआई नीरज कुमार, एएसआई राजीव कुमार सिंह के अलावे हवलदार मुंशी महतो, आरक्षी अभिषेक कुमार पांडेय, आरक्षी राजा राम शर्मा, आरक्षी जूरीया पूर्ति, आरक्षी अजय प्रजापति, आरक्षी चंद्रशेखर महतो, चालक आरक्षी प्रदीप कुमार गंझू आदि का नाम शामिल रहे।