बोकारो: जिले के बहुचर्चित डॉक्टर इरफान (Dr. Irfan) मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपित समेत दो को गिरफ्तार (Arrest) किया है। इनकी गिरफ्तारी रविवार को हुई।
सोमवार को पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press Conference) कर मामले की जानकारी दी।
कुल 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया
पुलिस ने बताया कि डॉक्टर पर हमला कर अपराधी (Criminals) शहर में दहशत फैलाने की कोशिश कर रहे थे।
इस मामले में पहले ही चार अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
अबतक इस मामले में कुल 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। दो पिस्तौल, 16 जिंदा कारतूस, बुलेट, मोबाइल फोन बरामद किये गये है।