मेदिनीनगर: यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया लॉकर कांड मामले में शनिवार को दो एफआईआर दर्ज हुई है।
बताया गया है कि पंजाब नेशनल बैंक के झारखंड नॉर्थ सर्किल हेड रामचंद्र शर्मा शनिवार को मेदिनीनगर पहुंचे।
उन्होंने आरोपित पूर्व बैंक मैनेजर गंधर्व और डिप्टी मैनेजर प्रशांत कुमार के खिलाफ मेदिनीनगर शहर थाना में मामला दर्ज कराया है।
उल्लेखनीय है कि बैंक लॉकर्स से कीमती आभूषणों के गायब होने की घटना से ग्राहक काफी परेशान हैं।
बैंक की साख को भी धक्का पहुंचा है। इससे पूर्व जिला पुलिस ने भी उक्त दो आरोपितों पर एफआईआर दर्ज किया है।
मामले को बैंक के नॉर्थ सर्किल हेड ने भी गंभीरता के साथ लिया है। बैंक के वरीय अधिकारी द्वारा भी मामला को दर्ज करा दिया गया है।